Pallwal District Orders Road Repair and Drain Cleaning Before Monsoon जिले में 15 जून तक सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई के निर्देश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPallwal District Orders Road Repair and Drain Cleaning Before Monsoon

जिले में 15 जून तक सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई के निर्देश

पलवल के उपायुक्त डॉ. हरिश कुमार वशिष्ठ ने सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने और मानसून से पहले नालों की सफाई करने का आदेश दिया। उन्होंने फसल अवशेष जलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 15 जून तक सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई के निर्देश

पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिले की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाए। सभी ड्रेन और नालों की सफाई मानसून से पहले पूरी की जाए। फसल अवशेष जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। मंगलवार को हुई बैठक में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों को यह आदेश दिए। डॉ. वशिष्ठ ने जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में लोक निर्माण, नगर निकाय, पंचायती राज, कृषि और अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि सड़कों की मरम्मत में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो और बिना निरीक्षण के किसी काम की पेमेंट न की जाए। सड़कों के निर्माण में लगे कांट्रेक्टर का नाम, नंबर और निर्माण की पूरी जानकारी शीघ्र दी जाए। उपायुक्त ने नई व पुरानी क्षतिग्रस्त सड़कों की समीक्षा करते हुए उनके सुधार कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक निगरानी कमेटी बनेगी, जिसमें एसडीएम भी शामिल होंगे। बरसात से पहले ड्रेनों और नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं, पराली जलाने की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कृषि अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने और किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।