Unique Wedding in Nuh Groom Arrives by Helicopter नूंह में शाही अंदाज में हुई शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाया दूल्हा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsUnique Wedding in Nuh Groom Arrives by Helicopter

नूंह में शाही अंदाज में हुई शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाया दूल्हा

नूंह के शाहपुर खेड़ा गांव में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को घर लेकर आया। इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दूल्हे ने अपने पिता से हेलीकॉप्टर बुक करने की इच्छा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 12 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
नूंह में शाही अंदाज में हुई शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाया दूल्हा

नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। शनिवार को नूंह के शाहपुर खेड़ा गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा। यह शादी धूमधाम से संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो दिनभर खूब वायरल हुई। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार हथीन निवासी एक युवक की इच्छा थी कि वह अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाए और दुल्हन को भी इसी अंदाज में विदा कराए। जब उन्होंने यह बात अपने पिता से कही, तो बेटे की खुशी के लिए उन्होंने छह लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। हेलीकॉप्टर जिला नूंह के एक गांव में पहुंच गया। इसके साथ ही युवा ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा, उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के लिए यह नजारा किसी अजूबे से कम नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।