Violence Erupts in Raharana Woman s House Attacked with Stones and Gunfire घर में पथराव और फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsViolence Erupts in Raharana Woman s House Attacked with Stones and Gunfire

घर में पथराव और फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी

पलवल के गांव रहराना में एक महिला के घर पर कुछ लोगों ने पथराव और फायरिंग की। महिला प्रेमवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि उसके परिवार के साथ घर में रहते समय उन पर जानलेवा हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 9 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
घर में पथराव और फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी

पलवल। कैंप थाना इलाका स्थित गांव रहराना में कुछ लोगों द्वारा एक महिला के घर में पथराव और फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में पांच नामजद सहित अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव रहराना निवासी प्रेमवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 7 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थी तभी धर्मेंद्र,दीपक,उधम,समित,संजू सहित चार पांच अन्य लोगों ने उसके घर में पथराव कर दिया और उन्हें जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। उसने व उसके परिवार के सदस्यों ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहंुची और मामले की जांच की। पुलिस ने मौके से गोली का खाली खोल भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।