गाजियाबाद:शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दिया झांसा,बुजुर्ग से साढ़े 8 लाख की साइबर ठगी
नेहरू नगर स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में रहने वाले संजय आर्या का कहना है कि 20 फरवरी को वह फेसबुक के माध्यम से व्हॉट्सऐप पर रिया बंसल नाम की महिला के संपर्क में आए। उसने उन्हें शेयर्ड टीएम-70 नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा।

साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग से साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू नगर स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में रहने वाले संजय आर्या का कहना है कि 20 फरवरी को वह फेसबुक के माध्यम से व्हॉट्सऐप पर रिया बंसल नाम की महिला के संपर्क में आए। उसने उन्हें शेयर्ड टीएम-70 नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। उसने बताया कि वह एचएसबीसी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिेय शेयर ट्रेडिंग करने पर वह रोजाना 15 से 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
रिया बंसल ने उन्हें एक फार्म भेजा, जिसे भरकर उन्होंने वापस भेज दिया। इसके बाद उसने बताया गया कि वह थर्ड पार्टी ब्रोकर खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे। उसने कहा कि वह एचएसबीसी ऐप के जरिये निवेश करेंगे और वह अपनी धनराशि कभी भी निकाल सकते हैं। यह रकम दो से 24 घंटे में उनके खाते में पहुंच जाएगी।
संजय आर्या का कहना है कि 27 फरवरी 2025 को उनके पास एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड का एक फॉर्म भेजा गया। उस पर अमित सचदेवा के हस्ताक्षर थे। फार्म में 15 से 25 फीसदी रिटर्न का आश्वासन दिया गया था। संजय आर्या का कहना है कि अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्होंने चार मार्च को 25 हजार रुपये से निवेश शुरू किया। उन्हें ऑनलाइन लाभ दर्शाया गया था।
दस मार्च को उन्होंने 29 हजार 740 रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि पैसा वापस करके आरोपियों ने उनका भरोसा जीतने का नाटक किया था। झांसे में आकर वह धीरे-धीरे रकम निवेश करते रहे। इस तरह उन्होंने 8.66 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।
ठगी का पता लगने पर संजय आर्या ने साइबर थाने में शिकायत दी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने मल्टी नेशनल कंपनियों में 29 साल नौकरी की और सेवानिवृत्त हुए। हाल ही में उन्हें बीमा पॉलिसी की कुछ रकम मिली थी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।