Assault in Ghaziabad Man s Hand Broken and Head Injured Over Dispute गाली देने के विरोध पर अधेड़ का हाथ तोड़ डाला, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAssault in Ghaziabad Man s Hand Broken and Head Injured Over Dispute

गाली देने के विरोध पर अधेड़ का हाथ तोड़ डाला

गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में गाली देने का विरोध करने पर एक परिवार ने 49 वर्षीय अजीत कुमार पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में उनका हाथ टूट गया और सिर फट गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
गाली देने के विरोध पर अधेड़ का हाथ तोड़ डाला

गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में गाली देने का विरोध करने पर मोहल्ले में ही रहने वाले परिवार ने अधेड़ पर लाठी-डंडों से हमला कर हाथ तोड़ दिया। इतना ही नहीं, सिर फटने से पीड़ित लहूलुहान हो गया। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अकबरपुर बहरामपुर के संदीप एन्क्लेव निवासी 49 वर्षीय अजीत कुमार का कहना है कि 20 अप्रैल की रात करीब 11 बजे मोहल्ले का ही हरवीर ठाकुर दारू के नशे में उनके मकान के सामने आकर गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। शोर-शराबा सुनकर उन्होंने हरवीर को गाली देने से मना किया तो उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अजीत कुमार का आरोप है कि हरवीर ने आवाज देकर अपने बेटे विशाल, भतीजे अमन को बुलाया और फोन करके तीन-चार अन्य रिश्तेदारों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लाठी लगने से उनका सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। वह उन्हें मारने का कारण पूछते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी। आरोपियों ने उनका बायां हाथ भी तोड़ दिया। शोर-शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर धमकी देते हुए चले गए। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। अजीत कुमार का कहना है कि परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनके सिर में छह टांके आए हैं। उपचार के बाद पीड़ित ने 23 अप्रैल को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय का कहना है कि हरवीर ठाकुर, उनके बेटे विशाल, भतीजे अमन तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।