युवक से मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दो माह बाद हुई दर्ज
साहिबाबाद में मोबाइल छीनने की शिकायत को दो महीने बाद दर्ज किया गया है। पीड़ित हिमांशु पोखरियाल ने आरोप लगाया है कि संबंधित पुलिसकर्मी ने कार्रवाई नहीं की और शिकायत अपने पास रखी। अधिकारियों ने अब...

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में युवक से मोबाइल छीनने के मामले में दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि जिस पुलिसकर्मी को पीड़ित ने शिकायत दी थी, उन्होंने कार्रवाई नहीं की। वह लाइन हाजिर होने के बाद शिकायत भी अपने साथ ले गए। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत डिफॉल्ट होने पर अधिकारियों ने छानबीन की और पुलिसकर्मी से शिकायत मंगाकर रिपोर्ट दर्ज की। लाजपत नगर निवासी हिमांशु पोखरियाल की तहरीर पर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गईहै। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि दो फरवरी की रात 10 बजे वह घर के पास अपने मित्र सोनी साहनी के कार्यालय से लौट रहे थे। मोबाइल में मैसेज पढ़ते चल रहे थे कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीन लिया। हिमांशु ने पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस चौकी पर तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज न होने पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। बार-बार शिकायत करने पर यह डिफॉल्ट श्रेणी में चली गई और जब अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह के पास शिकायत है। प्रभाकर सिंह कई दिन तक शिकायत अपने पास रखे रहे और इसी दौरान एक मामले में लाइन हाजिर होने के बाद वह पुलिस लाइन चले गए। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि प्रभाकर सिंह से शिकायत मंगाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने में देरी की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।