Delay in Mobile Theft Case Report in Sahibabad Police Inaction Under Scrutiny युवक से मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दो माह बाद हुई दर्ज, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelay in Mobile Theft Case Report in Sahibabad Police Inaction Under Scrutiny

युवक से मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दो माह बाद हुई दर्ज

साहिबाबाद में मोबाइल छीनने की शिकायत को दो महीने बाद दर्ज किया गया है। पीड़ित हिमांशु पोखरियाल ने आरोप लगाया है कि संबंधित पुलिसकर्मी ने कार्रवाई नहीं की और शिकायत अपने पास रखी। अधिकारियों ने अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 5 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
युवक से मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दो माह बाद हुई दर्ज

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में युवक से मोबाइल छीनने के मामले में दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि जिस पुलिसकर्मी को पीड़ित ने शिकायत दी थी, उन्होंने कार्रवाई नहीं की। वह लाइन हाजिर होने के बाद शिकायत भी अपने साथ ले गए। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत डिफॉल्ट होने पर अधिकारियों ने छानबीन की और पुलिसकर्मी से शिकायत मंगाकर रिपोर्ट दर्ज की। लाजपत नगर निवासी हिमांशु पोखरियाल की तहरीर पर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गईहै। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि दो फरवरी की रात 10 बजे वह घर के पास अपने मित्र सोनी साहनी के कार्यालय से लौट रहे थे। मोबाइल में मैसेज पढ़ते चल रहे थे कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीन लिया। हिमांशु ने पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस चौकी पर तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज न होने पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। बार-बार शिकायत करने पर यह डिफॉल्ट श्रेणी में चली गई और जब अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह के पास शिकायत है। प्रभाकर सिंह कई दिन तक शिकायत अपने पास रखे रहे और इसी दौरान एक मामले में लाइन हाजिर होने के बाद वह पुलिस लाइन चले गए। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि प्रभाकर सिंह से शिकायत मंगाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने में देरी की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।