बंद पड़ी फैक्ट्ररी के कबाड़ में लगी आग
मोहान नगर स्थित हर्षा कंपाउंड में बंद पड़ी फैक्ट्री में ध्वस्तीकरण के दौरान प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की सूचना दोपहर एक बजे मिली। फैक्ट्री में पहले...

ट्रांस हिंडन। मोहननगर स्थित हर्षा कंपाउंड में बंद पड़ी फैक्ट्ररी में ध्वस्तीकरण के दौरान एकत्र प्लास्टिक के कबाड़ में ¸मंगलवार को अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना मिली कि हर्षा कंपाउंड में एक फैक्ट्ररी में आग लगी है। इस पर दमकल की दो गाड़ियों के अलावा कोतवाली और वैशाली से भी एक-एक वाटर ब्राउजर मौके पर भेजे गए। वहां जाकर पता चला कि फैक्ट्ररी में दो नवंबर को भी आग लगी थी। इसके बाद से ही फैक्ट्ररी बंद पड़ी थी। पुन: निर्माण के लिए ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा था। साफ-सफाई कर वहां पुराने पड़े हुए प्लास्टिक के अधजले कूड़े में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग उग्र हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को तत्काल बुझा दिया और नजदीकी फैक्ट्रियों में फैलने से रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।