Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFree Water Station Launched by Shri Sanatan Seva Samiti in Sahibabad Amid Rising Temperatures
राहगीरों के लिए प्याऊ लगवाया
रविवार को साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के पास श्रीसनातन सेवा समिति ने निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। भीषण गर्मी में यह प्याऊ राहगीरों को राहत देगा। समिति के सदस्य रामकुमार शर्मा ने बताया कि बढ़ते तापमान...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 20 April 2025 06:14 PM

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के पास रविवार को श्रीसनातन सेवा समिति ने निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान में निशुल्क प्याऊ प्यासे राहगीरों को राहत देने का काम करेगा। समिति के सदस्य रामकुमार शर्मा ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान के चलते रास्तों पर पैदल चल रहे राहगीरों पानी नहीं मिल पाता था। ऐसे में यह प्याऊ राहगीरों को राहत देने का काम करेगा। इस मौके पर आरसी शुक्ला, पंकज गर्ग, वीके शर्मा, विक्रांत गुप्ता, पीएस श्रीवास्तव और अजय अग्रवाल मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।