दो कारों के शीशे तोड़ लैपटॉप और अन्य सामान चोरी किया
गाजियाबाद में टप्पेबाजों ने उद्योगपति और एक महिला सहित दो लोगों की कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप के बैग चुरा लिए। दोनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस ने उन्हें ट्रेस...

गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में टप्पेबाजों ने उद्योगपति समेत दो लोगों की कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप के बैग चोरी कर लिए। एक घटना में बाइक सवार दो बदमाश कैमरे में कैद मिले हैं। फुटेज की मदद से पुलिस उन्हें ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी में रहने वाले राजेश जयसवाल का कहना है कि वह बुलंदशहर रोज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रांत इंडस्ट्रीज में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। 22 अप्रैल को वह कार से अपनी दूसरी कंपनी डी-17 में गए थे। कार बाहर खड़ी करके वह कंपनी में चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाहर आए तो कार का शीशा टूटा मिला। अंदर देखने पर कार में रखा लैपटॉप का बैग, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य कीमती सामान गायब मिला। राजेश जयसवाल का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे देखे तो बाइक सवार दो बदमाश फुटेज में कैद मिले। घटना के संबंध में राजेश जयसवाल ने 23 अप्रैल को कविनगर थाने में शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे मामले में राजनगर एक्सटेंशन की ही एसजी ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाली कामाक्षी शर्मा का कहना है कि 23 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे वह दवाई लेने के लिए आरडीसी स्थित क्लीनिक पर गई थीं। गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी करके वह क्लीनिक में चली गईं। वापस आने पर कार का शीशा टूटा मिला और उसमें रखा लैपटॉप का बैग चोरी हो चुका था। बैग में उनकी लैपटॉप, उसका चार्जर, आईडी कार्ड, घर की चाबी और अन्य सामान रखा था। घटना के संबंध में कामाक्षी शर्मा ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीन दिन में तीन वारदात से पुलिस को चुनौती
टप्पेबाजों ने कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने की तीसरी घटना को अंजाम दिया है। 21 अप्रैल को कचहरी के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार के साथ घटना हुई थी। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज उनका बैग चुराकर ले गए। बैग में 1.60 लाख रुपये, मूल बैनामा, एटीएम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज रखे थे। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर लाल रंग की बाइक पर आए दो लोग घटना को अंजाम देते हुए कैद मिले। घटना के संबंध में धर्मेंद्र कुमार ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया था। डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि फुटेज की मदद से टप्पेबाजों को ट्रेस करने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।