गंगाजल के लिए कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पहुंचे लोग
खोड़ा में गंगाजल परियोजना का कार्य आठ माह से शुरू नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने मंत्री सुनील शर्मा के कार्यालय में पानी संकट को लेकर रोष जाहिर किया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दो माह में काम शुरू...

- खोड़ा में आठ माह से शुरू नहीं हो पा रही गंगाजल परियोजना -मंत्री ने दो माह में काम शुरू होने का आश्वासन दिया
ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। खोड़ा में गंगाजल परियोजना का कार्य शुरू न होने से आक्रोशित लोग रविवार कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पहुंचे। लोगों ने पानी संकट का हवाला देते हुए रोष जाहिर किया तो वहीं मंत्री ने दो माह में परियोजना का काम शुरू होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग लौट गए।
खोड़ा में अमृत योजना के तहत 50 एमएलडी पानी की आपूर्ति की योजना को मंजूरी मिली थी। 137 करोड़ रुपये की योजना की टेंडर प्रक्रिया अगस्त 2024 में शुरू हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह बार-बार रद्द हो रही है। वहीं खोड़ा में रहने वाले 10 लाख से अधिक लोग पेयजल के लिए परेशान हैं क्योंकि यहां अधिकांश घरों में लगे बोरवेल से पानी आना बंद हो गया है। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन (केआरए) के बैनर तले बड़ी संख्या में महिला व पुरुष रविवार दोपहर कैबिनेट मंत्री के राजेंद्रनगर स्थित कार्यालय पहुंचे और परियोजना में हो रही देरी को लेकर रोष जाहिर किया। केआरए के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि आठ माह बाद भी परियोजना दस्तावेजों से धरातल पर नहीं उतर पाई है। खोड़ा निवासी मनोहर लाल देवतल्ला ने कहा कि लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। मंत्री ने बताया कि परियोजना में कुछ तकनीकी अड़चनें आ रही हैं। इन्हें दूर कर रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष बदलने का भी हवाला दिया। साथ ही कहा कि दो माह में परियोजना का काम धरातल पर शुरू हो जाएगा। इसके बाद लोग लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।