साहिबाबाद मंडी में चला बुलडोजर, हल्का बल प्रयोग किया
साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में मंगलवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भारी विरोध के बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। व्यापारी इस कार्रवाई से परेशान हैं और व्यापार...

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में मंगलवार को भी बुलडोजर ने अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाया। दूसरे दिन भी भारी विरोध हुआ और कार्रवाई करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मंडी में आज बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। शासन से मिले निर्देश पर मंडी में अतिक्रमण व अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक जोरदार हंगामे व विरोध के बीच बुलडोजर ने करीब 70 दुकानों से अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाया। इस दौरान व्यापारियों और आढ़तियों ने कार्रवाई में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। किसानों के लिए बनाए चबूतरे पर अवैध रूप से बनाए विश्रामगृह को तोड़ने के दौरान भी जोरदार हंगामा हुआ। व्यापारियों ने विरोध किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए इन्हें खदेड़ा। वहीं व्यापारियों ने आधा घंटे का समय मांगा और अपना सामान हटाया। इसके बाद इसे भी तोड़ा गया। गेट नंबर तीन के पास 40 दुकानों में से दो दुकानों के शटर तोड़े गए। दुकानदार राजीव का कहना था कि उनकी छत भी तोड़ दी गई।
व्यापार हुआ प्रभावित
व्यापारियों का कहना था कि इस कार्रवाई से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। किसानों को एडवांस में पैसे दे रखे हैं, लेकिन माल नहीं बिक रहा है। इस कारण भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने दो तिहाई व्यापार बर्बाद होने का दावा किया। व्यापारी हाजी फरियाद का कहना था कि मंडी प्रशासन ज्यादा परेशान किया जा रहा है। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि व्यापारियों को कई बार नोटिस देकर अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया। इसकी अवधि पूरी होने पर ही कार्रवाई की गई।
जारी रहेगी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि शासन ने निर्देश दिया है कि मंडी के उद्घाटन के समय यह जिस स्वरूप में थी, वैसी ही होनी चाहिए। इसीलिए सोमवार से यह कार्रवाई शुरू की गई है, जो अंतिम अवैध निर्माण टूटने तक जारी रहेगी। साहिबाबाद मंडी में अधिकांश दुकानों पर अवैध निर्माण किया गया है। कहीं कार्यालय बनाए गए हैं तो कहीं दुकान के आगे कब्जा किया गया है। बुधवार को भी सुबह 11 बजे से कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।