Police Arrests Shooter in Development Kumar Shooting Case in Ghaziabad दो भाइयों ने रंजिश में युवक को मारी थी गोली, एक गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrests Shooter in Development Kumar Shooting Case in Ghaziabad

दो भाइयों ने रंजिश में युवक को मारी थी गोली, एक गिरफ्तार

गाजियाबाद में 4 अप्रैल को विकास कुमार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी जयकरण को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में उपयोग किया गया तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी के भाई विक्रम ने भी कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
दो भाइयों ने रंजिश में युवक को मारी थी गोली, एक गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में चार अप्रैल को विकास कुमार नामक युवक को गोली मारने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। भाई ने पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर नोएडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय का कहना है कि विजयनगर की काशीराम आवासीय योजना के साईं एनक्लेव में रहने वाले चंद्रपाल ने चार अप्रैल को अपने बेटे विकास पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में दो भाइयों विक्रम और जयकरण निवासी लाल क्वार्टर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को नामजद किया गया था। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने जयकरण को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके भाई विक्रम ने पुलिस के दबाव में नोएडा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पता चला है कि विक्रम के खिलाफ नोएडा के बिसरख थाने में हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज है, जिसमें विक्रम जमानत पर जेल से बाहर था। एसीपी के मुताबिक पूछताछ में जयकरण ने बताया कि उनकी विकास से पुरानी रंजिश थी। दोनों भाइयों का लक्की नामक युवक से झगड़ा हुआ था, जिसमें विकास भी लक्की का साथ दे रहा था। इसी रंजिश में दोनों भाइयों ने विकास को घेर लिया और विक्रम ने उसपर गोली चला दी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। इनके खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर और शराब तस्करी के केस दर्ज मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।