वायु सेना के रिटायर्ड कर्मचारी ने इच्छा मृत्यु मांगी
लोनी के शकलपुरा गांव के एक रिटायर्ड वायु सेना कर्मचारी ने लेखपाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। बुजुर्ग का कहना है कि पिछले...

लोनी। लोनी थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव निवासी वायु सेना के रिटायर्ड कर्मचारी ने लोनी तहसील में कार्यरत लेखपाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाए है। बुजुर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने अथवा इच्छा मृत्यु की स्वीकृति देने की मांग की है। धीरज सिंह परिवार के साथ राम विहार कॉलोनी में रहते हैं। वह वर्ष 2008 नवंबर में वायु सेना से फ्लाईंग ऑफिसर के पद से सेवा निवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि बंथला चिरोडी रोड पर स्थित शकलपुरा गांव के जंगल में उनकी चार बीघा भूमि है। जिसका खसरा नंबर 1247 है। उन्हें भूमि पर टयूबवेल लगवाने के लिए बिजली का कनेक्शन लेना है। जिसके लिए हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है। आरोप है कि क्षेत्र का लेखपाल पिछले आठ माह से नई नई बात बनाकर प्रताड़ित कर रहा है। मामले की शिकायत पूर्व में एसडीएम व डीएम से भी की थी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने अथवा इच्छा मृत्यु की स्वीकृति देने की मांग की है। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि मामले में पहले भी डीएम के सामने ट्रायल हो चुका है। उन्होंने बुजुर्ग को दोबारा तहसील में आकर मिलने और बात समझने की बात कहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।