Water Pump Installation Begins in Indirapuram s Gyan Park to Revive Greenery ज्ञान पार्क में पंप लगाने का कार्य शुरू, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWater Pump Installation Begins in Indirapuram s Gyan Park to Revive Greenery

ज्ञान पार्क में पंप लगाने का कार्य शुरू

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड चार स्थित ज्ञान पार्क में शनिवार को पंप लगाने का कार्य शुरू हुआ। पिछले दो वर्षों से पंप खराब होने के कारण पौधे सूख गए थे। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से शिकायत की थी। अब पंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 5 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञान पार्क में पंप लगाने का कार्य शुरू

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित ज्ञान खंड चार के ज्ञान पार्क में शनिवार को पंप लगाने का कार्य शुरू हो गया है। नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। पार्क में दो साल से पंप खराब पड़ा था, जिस कारण पेड़-पौधे सूख रहे थे। घास भी पूरी तरह से गायब हो गई थी और दिन भर धूल उड़ती रहती थी। लोगों ने इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को लगाकर शिकायत कर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया था। स्थानी निवासी मोहन सांगवान ने बताया कि शनिवार को पंप लगाने का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द पंप से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे पार्क में सिंचाई हो सकेगी और दोबारा हरियाली लौटेगी। कुलदीप सक्सेना, सुमन भट्ट, एएस रावत, किरण सिंह, सुनीता, लक्ष्मी जोशी व योगेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।