Army soldier dies in road accident आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsArmy soldier dies in road accident

आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

गुरुग्राम। बाइक से अपने घर जा रहे आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 5 May 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on
आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

गुरुग्राम। बाइक से अपने घर जा रहे आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आर्मी का जवान छुट्टीयों पर अपने घर आया हुआ था। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी जिस वाहन ने टक्कर मारी,उस वाहन की पहचान नहीं हो पाई।

पटौदी के गांव लोहचबका निवासी ललित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। उसका छोटा भाई राहुल आर्मी में जवान है और वह छुट्टी पर आया हुआ है। मंगलवार को उसका भाई राहुल अपनी बुलेट बाइक पर चाचा के लड़के धीरज के साथ नानी के घर से अपने घर आ रहा था। जबकि उसके पीछे वह भी बाइक से आ रहे थे। शाम साढ़े बजे के लगभग वह गुरुग्राम पटौदी रोड पर टीसीआई कंपनी के पास पहुंचा था। तभी अज्ञात वाहन चालक तेज रफ्तार में आया और उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों दूर जाकर गिर गए। वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। कुछ देर बाद वह दोनों भाईयों को घायल देखकर वाहन का इंतजाम कर पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां पर राहुल की हालत को देखते हुए उसे भर्ती नहीं किया गया। जबकि धीरज को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से राहुल को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।