आंतकवाद को करार जवाब देने के लिए एकजुट होना जरूरी: आफताब अहमद
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने भारत की एकता को चुनौती दी है और देशवासियों को एकजुट होकर इसका जवाब देना चाहिए। इसके अलावा,...

सोहना,संवाददाता। नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पहलगांव में हादसे की घोर निंदा करते हुए देशवासियों को आतंकवाद को करारा जबाव देने के लिए एकजुट होना चाहिए। उन्होने कहा कि आतंकसवाद ने भारत की एकता को चुनौती दी है। इस मामले में आतंकवाद और उसे उकसानें वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। गुरुवार को बिजली निगम के सबडिविजन और डिविजन के अधीन आने वाले जिला नूंह के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की खराब सप्लाई व्यवस्था को लेकर नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सोहना के बारबेट कॉम्पलेक्स पर अधिकारियों के संग बैठक की। करीब एक घंटा अधिकारियों से चर्चा करने के बाद नूंह विधायक आफताब अहमद बताया कि अप्रैल माह से गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोहना सबडिविजन और डिविजन के अधीन जिला नूंह समेत तावडू के गांव आते है। जिनमें बिजली की खराब व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम अधिकारियों साथ बैठक की। बैठक में जिन गांव में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्याएं है। उनमें 10 से 15 दिन में समाधान कराने का बिजली निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया।
आतंकवाद को देना होगा जबाव
नूंह से कांग्रेंस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आतंकवादियों ने एक योजना के तहत पहलगांव में पर्यटकों पर निरम्मता से हत्या करना घोर अपराध है। आतंकवादियों ने देश की एकता, संस्कृति और सामान्ता को चुनौती देने का काम किया है। ऐसा घिनौना व कायरता भरा कार्य करके भारत की शांति परीक्षा लेने का काम किया है। इस मामले में समूचा देशवासियों को एकजुटता के साथ जबाव देना होगा। आतंकवाद और उसको बढ़ावा देने वालों को भारत की अखंडता का परिचय दिए बिना चैन से नहीं बैठा जाएगा। केंद्र की सरकार इसका ठोस जबाव देने के लिए आगे बढ़े और देशवासियों को साथ देने के लिए आगे आना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।