Dronacharya College Wins Kabaddi Championship at Gurugram University कबड्डी में द्रोणाचार्य पुरुष टीम चैंपियन , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDronacharya College Wins Kabaddi Championship at Gurugram University

कबड्डी में द्रोणाचार्य पुरुष टीम चैंपियन

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कबड्डी पुरुष वर्ग के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य कॉलेज की पुरुष टीम चैंपियन बनी। उन्होंने निरंकारी कॉलेज को 17-7 से हराया। लड़कियों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 20 Nov 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
कबड्डी में द्रोणाचार्य पुरुष टीम चैंपियन

गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कबड्डी पुरुष वर्ग के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में बुधवार को द्रोणाचार्य कॉलेज की पुरुष टीम चैंपियन बनी। कॉलेज टीम ने निरंकारी कॉलेज टीम को 17-7 से फाइनल में पराजित किया। टीम कप्तान अमन और उपकप्तान लोकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं द्रोणाचार्य कॉलेज की लड़कियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसकी कप्तान मानसी व उपकप्तान पायल के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। कॉलेज की खेल विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील डबास और प्रिंसिपल घनश्याम दास ने टीम इंचार्ज डॉ राकेश कुमार को टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के खेलों में गुरुग्राम में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। कॉलेज परिवार के अन्य स्टाफ सदस्यों प्रोफेसर प्रवीण फोगाट, प्रोफेसर भूप सिंह, प्रोफसर सुभाष, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रियंका लामबा, प्रो. ऋतु रोहिल्ला, प्रो सुशील सैनी, प्रो शिवालिक,प्रो लीलामणि गौड़, प्रो पायल, प्रो मनीषा, प्रो सीमा आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। डॉ. सुनील डबास ने कहा कि द्रोणाचार्य के खिलाड़ियों ने लगातार पांच वर्षों से ओवरऑल चैंपियन होते आ रहे हैं। अब छठी बार भी ओवरऑल चैंपियन बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।