मानेसर की पहाड़ी पर लगी आग
गुरुग्राम में मानेसर के पास एक पहाड़ी में मंगलवार शाम को आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना शाम 4.10 बजे मिली और दमकल टीम ने 7.15 बजे तक आग...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मानेसर से लगती पहाड़ी में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मानेसर दमकल केंद्र से एक फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मानेसर के फायर अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शाम करीब 4.10 बजे मानेसर की पहाड़ी के नजदीक आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल केंद्र की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक झाड़ियों, पेड़-पौधे सूखे पत्तों में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। कई स्थानों पर गाड़ी नहीं पहुंचने भी परेशानी हुई। हालांकि शाम 7.15 बजे तक आग पर तरह बुझा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।