सब-इंस्पेक्टर से जालसाज ने डेढ़ लाख ऐंठे
गुरुग्राम में ओडिशा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुभाष कुमार से जालसाज ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। सुभाष एनएसजी कैंपस में बम डिस्पोजल ट्रेनिंग के लिए आए थे। उन्हें एक फोन आया जिसमें जालसाज ने खुद को बैंक...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ओडिशा पुलिस की आर्म्ड फोर्स के सब-इंस्पेक्टर से जालसाज ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर डाली। सब-इंस्पेक्टर मानेसर में स्थित एनएसजी कैंपस में प्रशिक्षण के लिए आए हुए है। पुलिस ने शिकायत पर मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से ओड़िशा के खोरधा निवासी सुभाष कुमार ने मानेसर साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह ओड़िशा पुलिस के आर्म्ड फोर्स में सब इंस्पेक्टर हैं। वह 17 फरवरी से 29 मार्च तक एनएसजी मानेसर में बम डिस्पोजल दस्ते की बेसिक ट्रेनिंग के लिए आए थे। बीते दिनों उनके पास अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को इंडसइंड बैंक का प्रतिनिधि बताया। कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड के रिवांड प्वाइंट हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए कहा। इस पर सुभाष ने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद उनके पास दो मैसेज आए। इसमें एक लाख 55 हजार रुपये उनके क्रेडिट कार्ड से निकाले गए थे। जब उन्होंने बैंक कस्टमर केयर को फोन करना चाहा तो नहीं लगा। इस पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।