Gurugram Court Convicts Mobile Thief Nikhil to 5 Years Imprisonment मोबाइल छीनने में दोषी युवक को पांच साल की कैद, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Court Convicts Mobile Thief Nikhil to 5 Years Imprisonment

मोबाइल छीनने में दोषी युवक को पांच साल की कैद

गुरुग्राम की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप चौहान की अदालत ने मोबाइल छीनने के आरोपी निखिल को पांच साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। पुलिस ने 7 जनवरी 2023 को शिकायत मिलने के बाद आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 24 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनने में दोषी युवक को पांच साल की कैद

गुरुग्राम। मोबाइल छीनने के आरोप में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप चौहान की अदालत ने दिल्ली निवासी झपटमार निखिल को दोषी करार दिया। उसे पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सात जनवरी 2023 को पालम विहार थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी। पीड़ित ने बताया था कि सेक्टर-22 में बाइक पर आया झपटमार हाथ से फोन छीनकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के गांव कापसहेड़ा निवासी निखिल के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य और गवाह एकत्रित करके अदालत में पेश करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप चौहान की अदालत ने पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ दिए गए साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।