सुशांत लोक फेज-दो पानी के लिए टैंकर पर आश्रित
गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-दो के ए, ए-वन और बी ब्लॉक में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं क्योंकि तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मियां शुरू होने के साथ ही सुशांत लोक फेज-दो के ए, ए-वन और बी ब्लॉक में पीने के पानी की समस्या बनने लग गई है। यह ब्लॉक ऊंचाई पर होने के कारण इनमें पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों ने टैंकर मंगवाना शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत लोक फेज-दो के रहने वाले कुनाल सौरव ने कहा कि तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जीएमडीए और नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह और जिला उपायुक्त अजय कुमार से समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया है।
इस कॉलोनी के निवासी प्रदीप सिंह का कहना है कि वे ए ब्लॉक में रहते हैं। नाममात्र पानी पहुंच रहा है। इससे भारी परेशानी हो रही है। पानी के लिए एक हजार रुपये का टैंकर मंगवाना पड़ा है। जीएमडीए और नगर निगम को मिलकर इस समस्या का समाधान करना होगा। पिछले साल भी इस तरह की दिक्कत का सामना उनके ब्लॉक के निवासियों को करना पड़ा था।
सुशांत लोक दो और तीन एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के प्रधान पवन यादव ने बताया कि ए, ए-वन और बी ब्लॉक में करीब तीन हजार परिवार रहते हैं। हर साल इन ब्लॉक में गर्मियां शुरू होने के साथ पेयजल संकट बनना शुरू हो जाता है। इसकी वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस मामले में जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल का कहना है कि इस कॉलोनी में नगर निगम की तरफ से पानी की सप्लाई की जाती है। कारण पता करने समस्या का समाधान करवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।