Gurugram Hospital Director Issued Notice in Air Hostess Rape Case स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Hospital Director Issued Notice in Air Hostess Rape Case

स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी

गुरुग्राम में एयरहोस्टेस से दुष्कर्म मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच में खामियों के पाए जाने पर यह नोटिस जारी किया गया। गुरुग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एयरहोस्टेस से दुष्कर्म मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में खामियां मिलने पर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल के तकनीकी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जांच में खामियां मिलने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देश पर गुरुग्राम की सिविल सर्जन एवं सह संयोजक जिला पंजीकरण प्राधिकरण गुरुग्राम डॉ. अलका सिंह ने नोटिस जारी किया। नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि उक्त मामले में रोगी के अधिकारों और जिम्मेदारियों के चार्टर के अनुसार सीईए अधिनियम खंड छह के तहत उपचार के दौरान गोपनीयता, मानवीय गरिमा और निजता का पालन करना होता है। खंड 7 के तहत किसी महिला रोगी की शारीरिक जांच के दौरान पुरुष चिकित्सक द्वारा महिला व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है। उक्त मामले में प्रतिष्ठान द्वारा दोनों खंडों का उल्लंघन किया गया है। जारी नोटिस में सीईए अधिनियम (2010) की धारा 40 के तहत मेदांता अस्पताल को पांच कार्य दिवसों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।