Haryana Minister Reviews Gurugram s Flood Prevention Measures Ahead of Monsoon जलभराव का स्थायी समाधान करें : राव नरबीर, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Minister Reviews Gurugram s Flood Prevention Measures Ahead of Monsoon

जलभराव का स्थायी समाधान करें : राव नरबीर

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में अधिकारियों को मानसून से पहले जलभराव के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और जीएमडीए की तैयारियों की समीक्षा की और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 8 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
जलभराव का स्थायी समाधान करें : राव नरबीर

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में अधिकारियों को मानसून से पहले शहर में जलभराव के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने नगर निगम गुरुग्राम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तैयारियों की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में मंत्री राव नरबीर सिंह ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी ड्रेनेज व सीवरेज का सफाई कार्य, मानसून से पूर्व निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाए। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर के नालों का सफाई कार्य प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम व जीएमडीए आगामी तीन साल में जलभराव की निकासी के लिए पंप व्यवस्था से हटकर स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़े। बरसात के समय ग्रीन बेल्ट में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि जीएमडीए के अधिकारी चिन्हित स्थानों पर ट्रायल के तौर पर एक निश्चित चौड़ाई का गड्ढा बनाएं। उसमें जमीन स्तर से एक फ़ीट ऊपर तक ईंट व अद्धा से भरवाना सुनिश्चित करें। इससे कम खर्च में एक तरफ जहां प्राकृतिक रूप से जलस्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह ठीक होगा। मंत्री ने कहा कि नाला निर्माण में अधिकारी कार्य की गुणवत्ता और निर्धारित प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करें अन्यथा आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एक अभियान के तहत सभी रिहायशी सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की जांच सुनिश्चित की जाए कि उनमें से कितने प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं।

81 किलोमीटर में ड्रेन की सफाई का काम पूरा

जीएमडीए से चीफ इंजीनियर राजेश बंसल ने बताया कि जीएमडीए के पास ड्रेनेज का 135 किलोमीटर का नेटवर्क है, जिसमें चिन्हित क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाली सुपर सक्कर मशीन से अभी तक 81 किलोमीटर में सफाई का काम पूरा हो चुका है। जून माह में 12 किलोमीटर का काम और पूरा हो जाएगा। सीवरेज के 150 किलोमीटर के नेटवर्क में से 83 किलोमीटर पर काम पूरा हो गया है। जीएमडीए के एक्सईएन विकास मलिक ने बताया कि गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों में जीएमडीए द्वारा 135.90 किलोमीटर सड़क नेटवर्क का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।