डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए संवादों को बढ़ावा देना जरूरी
इंडिया इंटरनेट डे का 14वां संस्करण 2 मई को गुरुग्राम में आयोजित होगा। इसका मुख्य उद्देश्य 2030 तक भारत की एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए रास्ता तैयार करना है। यह इवेंट नीति निर्माताओं,...

गुरुग्राम। इंडिया इंटरनेट डे का 14वां संस्करण दो मई को गुरुग्राम के लीला एंबियंस में आयोजित किया जाएगा। 2030 तक भारत की अनुमानित एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए मार्ग तैयार करना इसका मुख्य एजेंडा है। यह पावर-पैक इवेंट नीति निर्माताओं, टेक लीडर्स, उद्यमियों और निवेशकों को एक साथ लाता है, ताकि भारत के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने वाले रणनीतिक संवादों को बढ़ावा दिया जा सके। टीआई दिल्ली-एनसीआर की डायरेक्टर उपासना शर्मा ने कहा कि इंडिया इंटरनेट डे-2025 में यह डिजिटल गति इस बात पर महत्वपूर्ण बातचीत के लिए पृष्ठभूमि बनाती है कि कैसे भारत न सिर्फ ग्लोबल टेक स्टोरी में भाग ले सकता है, बल्कि उसका नेतृत्व भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि इंडिया इंटरनेट है हमेशा से सम्मेलन से कहीं बढ़कर रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जहां विचार, कार्रवाई में बदल जाते हैं। इस वर्ष की थीम भारत 2030 डिजिटल अर्थव्यवस्था से तकनीकी महाशक्ति तक को लेकर विशेष रूप से उत्साहित है। यह भारत के इनोवेटिव इकोसिस्टम की महत्वाकांक्षा और गति को दर्शाता है। तकनीक संचालित भविष्य की ओर देखते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल के आईडे 50 से ज्यादा बड़े निवेशकों के साथ यह इवेंट नए उद्यमों के लिए एक लॉन्चपैड साबित होगा। यहां भारत की अगली बड़ी छलांग की शुरुआत होगी। उनहोंने कहा कि इस संस्करण में कोहली, क्रिस कैपिटल के एमडी अक्षत बब्बर, बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर व सीईओ शांतनु देशपांडे, वन 97 और पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और वेब वेदा के फाउंडर अकुर वारिकू समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।