तेज रफ्तार कार ने युवक की जान ली
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पचगांव चौक के पास एक युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दीपक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वह अपने बड़े भाई भोपाल के साथ बस से...

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे को पचगांव चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान एक युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के टप्पल के गांव जरतौली निवासी दीपक कुमार ने थाना बिलासुपर में दी शिकायत में बताया कि वह अपने बड़े भाई भोपाल के साथ आठ अप्रैल की दोपहर दो बजे केएमपी एक्सप्रेसवे के पचगांव चौक के समीप बस से उतरे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे को पार करने के दौरान जयपुर की तरफ से आ रही एक कार ने उसके भाई भोपाल को टक्कर मार दी। मानेसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।