लव मैरिज और मर्डर, ग्रेटर नोएडा में शादी के दूसरे दिन बाप-भाई ने ली युवती की जान; रात में अंतिम संस्कार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव में पिता और भाई ने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेमी से शादी करने पर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने गुपचुप तरीके से बुधवार की रात ही उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव में पिता और भाई ने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेमी से शादी करने पर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने गुपचुप तरीके से बुधवार की रात ही उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को प्रेमी की शिकायत पर घटना का खुलासा कर आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती नेहा का हापुड़ के बेसलौटा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय सूरज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नेहा ने मंगलवार को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में सूरज के साथ प्रेम विवाह किया था। यह बात नेहा के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु को पता चली तो वह आग बबूला हो गए।
नेहा के प्रेमी सूरज का आरोप है कि झूठी शान के लिए बाप-बेटे ने मिलकर बुधवार रात नेहा की हत्या कर दी। इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूरज ने इसकी शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस की थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता भानु राठौर और हिमांशु निवासी चिपियाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपियों ने गले में फंदा डालकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं।
चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग : पुलिस के मुताबिक, नेहा का पिता पहले सूरज के गांव में दुकान चलाता था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले सूरज से नेहा की दोस्ती हो गई थी। इसके बाद से करीब चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले नेहा का परिवार हापुड़ छोड़कर वापस चिपियाना गांव आ गया। इसके बाद नेहा और सूरज ने एक साथ रहने के लिए प्रेम विवाह करने का फैसला किया, लेकिन परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना नेहा के लिए जानलेवा बन गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के 3 घंटे में मामले का खुलासा किया गया।
अंतरजातीय विवाह बना हत्या की वजह
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नेहा तेली गोत्र से थी, जबकि सूरज जाट बिरादरी से है। दूसरी बिरादरी में शादी करने की वजह से पिता और भाई नाराज थे। सूरज एक पिकअप गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि परिवार इस बात से भी नाराज था कि उनकी बेटी ड्राइवर से शादी कर रही है। इसी के चलते दोनों ने झूठी शान के लिए नेहा की हत्या की।
परिवार के बयान में विरोधाभास
पुलिस की छानबीन में पता चला है परिवार के लोगों ने नेहा का अंतिम संस्कार करते समय ग्रामीणों को बताया था कि बुखार की वजह से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि युवती ने खुद सुसाइड किया है। सूरज को भी संदिग्ध परिस्थितियों में नेहा की मौत की खबर मिली तो उसे संदेह हुआ। उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की बात सामने आई ।
शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा ने कहा, ''बिसरख कोतवाली क्षेत्र में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवती की हत्या करने वाले आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महज तीन घंटे में घटना का खुलासा किया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।''