jewar airport to yamuna expressway connecting work completed जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम पूरा, वाहनों के लिए 100 मीटर की सड़क बनाई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jewar airport to yamuna expressway connecting work completed

जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम पूरा, वाहनों के लिए 100 मीटर की सड़क बनाई

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोग इंटरचेंज से उतरकर इसी सड़क के जरिये टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम पूरा, वाहनों के लिए 100 मीटर की सड़क बनाई

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोग इंटरचेंज से उतरकर इसी सड़क के जरिये टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट के प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में होने वाले कार्यों को पूरा किया जा रहा है। अब तक एआईपी पब्लिकेशन से लेकर सामांतर टैक्सीवे, प्रवेश-निवास टैक्सीवे, विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड, आइसोलेटिड पार्किंग, जो किसी भी व्यस्त या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर, अलग या अकेली जगह पर होती है। वाच टावर, ट्रेनिंग रूम, निकास के लिए सड़क, क्रैश गेट और अन्य उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं, जो किसी भी एयरपोर्ट के लिए उड़ान संबंधी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी होते हैं। रनवे और एटीसी का काम भी पूरा हो गया है। टर्मिनल के आंतरिक कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास जारी है। टर्मिनल बिल्डिंग की यमुना एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी हो चुकी है।

दयानतपुर के पास यमुना और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 8 लूप का इंटरचेंज बना है, अभी तक इंटरचेंज को टर्मिनल बिल्डिंग तक नहीं जोड़ा गया था। अब इंटरचेंज से टर्मिनल बिल्डिंग तक बनने वाली करीब 100 मीटर से अधिक लंबी सड़क का काम पूरा हो गया है। यहां पर गोल चक्कर भी बन चुका है। अब नोएडा या आगरा, मथुरा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री इंटरचेंज से उतरकर वाहनों समेत टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।

कार्गो हब के आंतरिक विकास का काम जारी

एयरपोर्ट परिसर में बन रहा कार्गो हब का काम भी लगभग पूरा होने को है। यहां पर वेयरहाउस आदि की व्यवस्था होगी। इसके आंतरिक विकास का काम चल रहा है। एयरपोर्ट परिसर में 80 एकड़ में कार्गो हब बनाया जा रहा है, जहां से कार्गो का आयात व निर्यात किया जाएगा।

डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा, ''यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक की सड़क तैयार हो गई है। इस सड़क का निर्माण यापल ने किया है। यहीं से यात्री टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।''