ABVP Condemns Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam Jammu and Kashmir पहलगाम में पर्यटकों की हुई हत्या की छात्र संगठनों ने निंदा की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsABVP Condemns Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam Jammu and Kashmir

पहलगाम में पर्यटकों की हुई हत्या की छात्र संगठनों ने निंदा की

एबीवीपी ने कहा भारत के सहिष्णु और शांतिप्रिय चरित्र पर संगीन हमला है नई पहलगाम में पर्यटकों की हुई हत्या की छात्र संगठनों ने निंदा की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में पर्यटकों की हुई हत्या की छात्र संगठनों ने निंदा की

एबीवीपी ने कहा भारत के सहिष्णु और शांतिप्रिय चरित्र पर संगीन हमला है नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने पर सभी छात्र संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। इसमें न केवल एबीवीपी बल्कि एनएसयूआई व आइसा भी हैं। संगठनों ने आतंकी हमले की जहां घोर निंदा की है वहीं शोकाकुल परिवारों के साथ संवदेना भी व्यक्त की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि धर्म पूछकर निर्दोष सैलानियों को गोली मारने का यह कायराना कृत्य मानवता के मूल्यों पर कलंक है। यह घटना सामाजिक समरसता और सभ्यतागत मूल्यों पर कुठाराघात है, जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस भीषण त्रासदी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है और शोक- संतप्त परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बैसरन में जो पाशविक हमला हुआ है, वह प्रत्येक नागरिक के हृदय को आहत करने वाला है। निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या मानवता पर सीधा प्रहार है। आतंक के इन सौदागरों और उनके संरक्षकों को अब निर्णायक उत्तर देने का समय आ गया है। यह कायराना कृत्य न केवल सभ्यता के मूल्यों को चुनौती देता है, बल्कि भारत के सहिष्णु और शांतिप्रिय चरित्र पर भी एक संगीन हमला है।

वहीं

आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने बयान जारी कर इसकी निंदा की है। आइसा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 'निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर सुनियोजित हमला' दुखद है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता प्रकट करते हैं। बयान में कहा गया है कि स्थानीय निवासियों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर हमले यह दर्शाते हैं कि जमीनी हालात बेहद चिंताजनक हैं।

आइसा ने इस हमले को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने की कोशिशों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे समय में पूरे देश को एकजुट होकर नफरत फैलाने वाली ताकतों का विरोध करना चाहिए।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।