खेल : क्रिकेट - बांग्लादेश की महिला टीम ने थाईलैंड को हराया
बांग्लादेश की महिला टीम ने थाईलैंड को हराया लाहौर। कप्तान निगार सुल्ताना (101) और

बांग्लादेश की महिला टीम ने थाईलैंड को हराया लाहौर। कप्तान निगार सुल्ताना (101) और शर्मिन अख्तर (नाबाद 94) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जन्नतुल फेर्दुस तथा फहीमा खातून (पांच-पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में थाईलैंड को 178 रनों से हरा दिया है। गुरुवार को थाईलैंड की महिला टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। निगार और शर्मिन के अलावा फरजाना हक ने भी 53 रन बनाए। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम की बल्लेबाज बांग्लादेश जन्नतुल फेर्दुस तथा फहीमा की गेंदबाजी के सामने देर तक नहीं कर सकीं और पूरी टीम 28.5 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।