इंदौर में बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक ईमेल के जरिए दावा किया गया कि बैंक परिसर में बम रखा गया है। पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाकर तलाशी ली, लेकिन कोई...

इंदौर, एजेंसी इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की एम.जी.रोड स्थित सियागंज शाखा में सुबह ईमेल के जरिए धमाके की धमकी मिली। ईमेल करने वाले ने खुद को सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त बताया और दावा किया कि बैंक परिसर में एक बम रखा गया है जिसमें किसी भी समय रिमोट से विस्फोट हो सकता है।
दंडोतिया का कहना है कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
अधिकारी का कहना है कि बम की झूठी सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इंदौर में ही एयरपोर्ट, अस्पताल व स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है जिस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।