सरहद पर जवानों ने जमकर खेली होली
जैसलमेर में बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। अधिकारियों ने जवानों को रंग लगाया और मिठाइयां बांटी। बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जवान...

जैसलमेर (राजस्थान), एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार को भारत-पाक सीमा पर बड़े उत्साह के साथ होली मनाई। भारत माता की जय के जयकारों के बीच अधिकारियों ने जवानों को रंग लगाया और मिठाइयां बांटी। जवानों ने अपने अधिकारियों को कंधों पर उठा लिया और खुशी जाहिर की। बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है। हम भले ही अपने परिवारों से दूर हों, लेकिन ये जवान हमारे परिवार हैं। हम नाच रहे हैं, गा रहे हैं और साथ मिलकर होली मना रहे हैं। अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे जवान इस अवसर पर अकेले महसूस न करें, इसके लिए मुख्यालय ने रंग, मिठाइयां और भोजन की व्यवस्था की है। एक जवान ने कहा कि होली खूबसूरत रंगों का त्योहार है। हम सीमाओं पर तैनात हैं, ताकि हमारे साथी नागरिक बिना किसी चिंता के जश्न मना सकें। यह हमारा छोटा सा परिवार है और हम अपने वर्दीधारी भाइयों के साथ होली मनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।