विदेश ::: केबल चोरी होने से स्पेन में रेल यातायात प्रभावित
शब्द : 123 ------------ मैड्रिड, एजेंसी स्पेन में केबल चोरी हो जाने से रेल

शब्द : 123 ------------ मैड्रिड, एजेंसी स्पेन में केबल चोरी हो जाने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। इसके चलते हजारों रेलयात्री परेशान रहे। स्पेनिश रेल अधिकारियों के अनुसार मैड्रिड से सेविले के बीच चलते वाली तेल गति की लाइन पर चार जगह सिग्नल व्यवस्था के केबल चोरी कर लिए गए। रविवार को हुई चोरी की वजह से मैड्रिड और एंडालूसिया के बीच सप्ताहांत मनाकर घर लौट रहे कई लोग फंसे रहे और उन्हें देरी का सामना करना पड़ा। पिछले सप्ताह ही स्पेन व पुर्तगाल में भारी बिजली संकट की वजह से तेज गति रेल यातायात बाधित रहा था जिसमें हजारों की संख्या में यात्री फंसे रहे थे।
अब इस बार केबल चोरी की वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।