नरेश बाल्यान की न्यायिक हिरासत पांच मई तक बढ़ी
मकोका मामला : राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को मकोका मामले में आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत पांच मई तक बढ़ा दी है।

नई दिल्ली, का.सं.। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को मकोका मामले में आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत पांच मई तक बढ़ा दी है। यह मामला गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू द्वारा कथित रूप से संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज किया गया था। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत ने मामले में दो आरोपियों साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 11 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अदालत ने नरेश बाल्यान के अलावा रितिक उर्फ पीटर, रोहित उर्फ अन्ना, सचिन चिकारा, साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू और ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।