Delhi Development Authority Transforms Community Halls into Libraries for Students अच्छी खबर : छात्रों के लिए डीडीए नए पुस्तकालय स्थापित करेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Development Authority Transforms Community Halls into Libraries for Students

अच्छी खबर : छात्रों के लिए डीडीए नए पुस्तकालय स्थापित करेगा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सामुदायिक हॉल को पुस्तकालयों में बदल रहा है। अगले महीने चार नए पुस्तकालय छात्रों के लिए खोले जाएंगे, जिनमें भोजनालय, पावर प्लग, एसी और वाईफाई सुविधाएं होंगी। डीडीए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर : छात्रों के लिए डीडीए नए पुस्तकालय स्थापित करेगा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सामुदायिक हॉल और केंद्रों को पुस्तकालयों में परिवर्तित किया जा रहा है। चार नए पुस्तकालय अगले महीने छात्रों के लिए शुरू हो जाएंगे। प्रत्येक पुस्तकालय में एक समय में 60 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। इनमें छात्रों के लिए खाने के लिए भोजनालय, लॉक, सभी सीटों पर पावर प्लग और गर्मियों में एसी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। पुस्तकालय की सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी भी होगी। इसके अतिरिक्त छात्रों को वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण के विभिन्न जोन में कुल 89 सामुदायिक हॉल हैं। रोहिणी जोन में 15, उत्तरी जोन में 10, द्वारका जोन में 30, दक्षिण जोन में 11, पूर्वी जोन में 19 और नरेला जोन में चार सामुदायिक हॉल हैं। इनमें से ज्यादातर को पुस्तकालय में परिवर्तित करेंगे। इसके लिए कार्य योजना बनाई है। डीडीए के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित सामुदायिक हॉल को आरंभ पुस्तकालय में बदलकर उसे छात्रों के लिए शुरू कर दिया है। इसमें चौबीस घंटे के दौरान छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे हैं। इसी की तर्ज पर अगले महीने मई में अधचिनी, विकासपुरी में, द्वारका सेक्टर-16बी और रोहिणी सेक्टर-11 में भी आरंभ पुस्तकालय को शुरू करेंगे। इनमें आठ घंटे की तीन शिफ्ट में छात्रों को पुस्तकालय में सुविधा प्रदान होगी।

छात्रों को मिलेगा सहयोग

अधिकारियों ने बताया कि डीडीए की योजना के तहत दिल्ली में उन सभी स्थानों पर पुस्तकालय शुरू कर रहे हैं, जहां पर काफी संख्या में छात्र रहते हैं। सिविल सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग और सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को इन पुस्तकालय के शुरू होने से सहयोग मिलेगा। बीते वर्ष जुलाई के अंत में ओल्ड राजेंद्र नगर के एक निजी पुस्तकालय के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उपराज्यपाल के साथ विभिन्न बैठकों करने के बाद डीडीए के सामुदायिक हॉल को पुस्तकालय में बदलने की योजना बनाई गई। अब विभिन्न स्थानों में पुस्तकालय शुरू करने का कार्य तेजी से कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।