Delhi Government Launches Branding Campaign to Promote Cultural and Tourism Hub 'ब्रांडिंग दिल्ली' अभियान से राजधानी को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन और संस्कृति का केंद्र: कपिल मिश्रा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Launches Branding Campaign to Promote Cultural and Tourism Hub

'ब्रांडिंग दिल्ली' अभियान से राजधानी को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन और संस्कृति का केंद्र: कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के कला और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने 'ब्रांडिंग दिल्ली अभियान' की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य दिल्ली को वैश्विक सांस्कृतिक और पर्यटन हब बनाना है। बैठक में डिजिटल प्रचार, सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
'ब्रांडिंग दिल्ली' अभियान से राजधानी को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन और संस्कृति का केंद्र: कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने ‘ब्रांडिंग दिल्ली अभियान को रफ्तार देने के लिए गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में पीआर और मीडिया एजेंसियों के साथ अहम बैठक की। इसका मकसद दिल्ली को दुनिया भर में सांस्कृतिक और पर्यटन हब के तौर पर मशहूर करना है। बैठक में मीडिया विशेषज्ञों, ब्रांडिंग सलाहकारों और तमाम एजेंसियों ने हिस्सा लिया। कपिल मिश्रा ने कहा कि ये कोई साधारण कैंपेन नहीं बल्कि दिल्ली की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता को दुनिया के सामने लाने का बड़ा मिशन है। दिल्ली को सिर्फ ट्रांसिट पॉइंट नहीं, बल्कि पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बनाना है।

मिश्रा ने छोटे-छोटे दर्शनीय स्थलों की ब्रांडिंग पर ख़ास जोर देने की बात कही, ताकि देश-विदेश के पर्यटक दिल्ली में रुककर इसका लुत्फ उठाएं। बैठक में डिजिटल प्रचार, सांस्कृतिक आयोजनों को वैश्विक मंच देने और टूरिज्म पार्टनरशिप जैसे मुद्दों पर खूब चर्चा हुई। दिल्ली सरकार के 2025-26 बजट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अभियान के लिए खास फंड भी रखा है। जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल होगा, जिसमें इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और भारत मंडपम को जगह के तौर पर चुना गया है। निवेशकों को लुभाने के लिए निवेश शिखर सम्मेलन होगा। साथ ही, युद्ध स्मारक, कर्तव्य पथ, पीएम संग्रहालय और नए संसद भवन को जोड़कर नया टूरिज्म सर्किट बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।