पुस्तक विक्रेता या वर्दी खरीदने को स्कूल नहीं बना सकते दबाव
नई दिल्ली में निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि स्कूलों को ईडब्ल्यूएस छात्रों को मुफ्त...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत दाखिला प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों को ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को मुफ्त में पुस्तकें और वर्दी देनी होगी। साथ ही, सख्त हिदायत दी कि निजी स्कूल अगले तीन वर्ष में अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदने और वर्दी बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर साफ कहा कि स्कूल विशिष्ट पुस्तक विक्रेता से किताबें या वर्दी खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। स्कूलों को लगभग पांच पुस्तक विक्रेता की सूची परिसर में चस्पा करनी होगी। अगर कोई इन नियम तोड़ता है तो निदेशालय ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9818154069 जारी किया है। अभिभावकों से कहा है कि अगर कोई स्कूल नियमों का उल्लंघन करता है तो वह सीधे निदेशालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।