रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने थाने में दी शिकायत
::शरबत मामला:: भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के ‘शरबत जिहाद वाले बयान पर टीटी नगर थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि देश में धार्मिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने का यह कुत्सित प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। मैं एक हफ्ते तक इंतजार करूंगा। अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो मैं अदालत का रुख करूंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एवं वैमनस्यपूर्ण है। ज्ञात हो कि बाबा रामदेव का एक वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह पतंजलि के शरबत का प्रचार करने के दौरान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत तो देती है, लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। रामदेव ने कहा, ‘अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजलि का शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।