ईडी ने एसीएस अधिकारी की 7.33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
गुवाहटी में प्रवर्तन निदेशालय ने निलंबित असम प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुकन्या बोरा की 7.33 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। बोरा को पिछले साल मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता दल ने गिरफ्तार किया था। उन...

गुवाहटी, एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में असम प्रशासनिक सेवा (एसीएस) की निलंबित अधिकारी की 7.33 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
आधिकारिक बयान के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी अधिकारी सुकन्या बोरा को पिछले साल मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता दल ने जनवरी में गिरफ्तार किया था। बोरा उस समय कामरूप जिले में अतिरिक्त सहायक आयुक्त के पद पर तैनात थीं। अप्रैल 2024 में उन्हें अदालत से जमानत तो मिल गई लेकिन वह अभी भी निलंबित चल रही हैं।
विशेष सतर्कता दल द्वारा दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि बोरा ने मार्च 2017 से फरवरी 2023 के बीच 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की जो उनकी घोषित आय से कहीं अधिक है। अब ईडी ने जांच करते हुए इस प्रकरण में अधिकारी की 7.33 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।