Elderly Man Arrested for Rape of 7-Year-Old Girl in Sadar Bazar Delhi बुजुर्ग सात साल की बच्ची से करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElderly Man Arrested for Rape of 7-Year-Old Girl in Sadar Bazar Delhi

बुजुर्ग सात साल की बच्ची से करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक बुजुर्ग द्वारा सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। आरोपी निसार बच्ची को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग सात साल की बच्ची से करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सदर बाजार इलाके में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्ची को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, बच्ची परिवार सहित सदर बाजार इलाके में रहती है। बताया जा रहा है कि आरोपी निसार कई दिनों से बच्ची को चॉकलेट और रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाता था और फिर यौन शोषण करता था। इस बीच बच्ची की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान यौन शोषण की बात सामने आई।

बातों में उलझा कर दबोचा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी निसार अपनी दुकान पर बैठा है। अगर उसे जानकारी मिल जाती तो वह भाग जाता। एसआई पंचम ने उसे दूसरे मोबाइल नंबर से फोन कर नौकरों के सत्यापन के बारे में पूछा। कभी आधार तो कभी वोटर आईडी कार्ड के बहाने आधे घंटे तक निसार को बातों में उलझाए रखा। इस बीच सदर बाजार थाने की पुलिस आरोपी की दुकान पर पहुंच गई। फिर उसे सत्यापन के बहाने सदर बाजार थाने लाकर गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।