बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़ी
मार्च में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। हालांकि, यह फरवरी में 3.4 प्रतिशत से थोड़ी अधिक है। कोयला, इस्पात और सीमेंट उत्पादन में वृद्धि...

नई दिल्ली, एजेंसी। आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर मार्च में सुस्त पड़कर 3.8 प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.3 प्रतिशत बढ़ा था। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मासिक आधार पर इन उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 3.4 प्रतिशत के मुकाबले थोड़ी अधिक है। मार्च में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट आई। आठ बुनियादी उद्योगों की औद्योगिक वृद्धि को मापने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने में कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात और बिजली उत्पादन में क्रमश: 1.6 प्रतिशत, 0.2 प्रतिशत, 7.1 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की हल्की वृद्धि हुई। उर्वरक उत्पादन मार्च में 8.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
सीमेंट उत्पादन बीते महीने 11.6 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
बुनियादी उद्योगों...कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली... की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 4.4 प्रतिशत रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह 7.6 प्रतिशत थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।