Horrific Incident in Shivpuri Infant Burnt and Hanged Upside Down for Superstition तांत्रिक ने आग जलाकर बच्चे को उल्टा लटकाया, आखें जलीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHorrific Incident in Shivpuri Infant Burnt and Hanged Upside Down for Superstition

तांत्रिक ने आग जलाकर बच्चे को उल्टा लटकाया, आखें जलीं

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक छह महीने के बच्चे को तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर आग जलाकर उल्टा लटका दिया। इस घटना में बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गई हैं और उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
तांत्रिक ने आग जलाकर बच्चे को उल्टा लटकाया, आखें जलीं

शिवपुरी (मध्य प्रदेश), एजेंसी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अंधविश्वास से जुड़ी एक भयानक घटना सामने आई है। झाड़-फूंक के नाम पर एक छह महीने के मासूम को आग जलाकर ऊपर उल्टा लटका दिया गया। इस आमनवीय कृत्य से बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गईं। अब आंखों की रोशनी जाने का खतरा बढ़ गया है। पुलिस मामला दर्ज कर तांत्रिक की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह चौंकाने वाली घटना 13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र में हुई। बच्चे के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए, ताकि उसकी तकलीफ का ‘इलाज हो सके। इसके बाद तांत्रिक ने माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ साये हावी हो रहे हैं। इसके बाद ‘भूत भगाने का अनुष्ठान किया गया। बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया गया और उसके माता-पिता उसे रोते हुए देखते रहे। वे इस उम्मीद में थे कि बच्चा ठीक हो जाएगा। पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब माता-पिता अपने बेटे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए।

अगले 72 घंटे अहम

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 72 घंटे बाद ही पता चलेगा कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।