भारत और भूटान ने सीमा संबंधी कार्यों को लेकर बैठक की
भारत और भूटान ने सीमा पर क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा की। सीमा संबंधी कार्यों पर बैठक में सहयोग की संभावना पर चर्चा की गई। यह बैठक चीन द्वारा भूटान के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने के प्रयासों के बीच...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच सीमा पर क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा की। सीमावर्ती क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने के उपायों में सहयोग की संभावना पर चर्चा की। शुक्रवार को दिल्ली में संपन्न हुई दो दिवसीय बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सीमा संबंधी कार्यों पर यह बैठक चीन द्वारा भूटान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के प्रयास किए जाने के बीच हुई। चीन और भूटान भी अपने सीमा विवाद का शीघ्र समाधान चाहते हैं, जिसका भारत के सुरक्षा हितों पर प्रभाव पड़ सकता है।
नई दिल्ली का चीन-भूटान सीमा विवाद को लेकर बातचीत पर कड़ी नजर है, क्योंकि इसका भारत के सुरक्षा हितों पर प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से डोकलाम क्षेत्र में। विदेश मंत्रालय ने सीमा संबंधी कार्यों पर हुई बैठक के बारे में कहा, भारत-भूटान के बीच मैत्री एवं सहयोग के अनूठे संबंध हैं। यह आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और सभी स्तरों पर सर्वोच्च सद्भावना पर आधारित हैं।
वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व महासर्वेक्षक हितेश कुमार एस मकवाना ने किया, जबकि भूटानी पक्ष का नेतृत्व भूटान सरकार के अंतरराष्ट्रीय सीमा सचिव दाशो लेथो टी तांगबी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।