India s Manufacturing and Services PMI Outperform Global Economies भारत ने पछाड़े अमेरिका-चीन, पीएमआई में टॉप पर पहुंची अर्थव्यवस्था, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Manufacturing and Services PMI Outperform Global Economies

भारत ने पछाड़े अमेरिका-चीन, पीएमआई में टॉप पर पहुंची अर्थव्यवस्था

पीएमआई देश मैन्युफैक्चरिंग सर्विस भारत 58.2 58.7 चीन 50.4 50.7 अमेरिका 48.7 51.6 यूरोप 49 50.1 फ्रांस 48.7 47.3 ब्रिटेन 45.4

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
भारत ने पछाड़े अमेरिका-चीन, पीएमआई में टॉप पर पहुंची अर्थव्यवस्था

पीएमआई देश मैन्युफैक्चरिंग सर्विस भारत 58.2 58.7 चीन 50.4 50.7 अमेरिका 48.7 51.6 यूरोप 49 50.1 फ्रांस 48.7 47.3 ब्रिटेन 45.4 49 एजेंसी, नई दिल्ली भारत ने मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) और सर्विस (सेवा) सेक्टर दोनों में दुनिया के सभी विकसित और उभरते देशों को पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल 2025 के लिए जारी जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 58.2 और सर्विस पीएमआई 58.7 रहा जो वैश्विक स्तर पर सबसे ऊंचे आंकड़े हैं। पीएमआई यानी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अर्थव्यवस्था की स्थिति को दर्शाने वाला एक प्रमुख सूचकांक होता है। अगर पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब है कि उस सेक्टर में विस्तार हो रहा है और 50 से नीचे का मतलब होता है कि सेक्टर में गिरावट आ रही है।

भारत के लिए ये ऊंचे आंकड़े यह बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। अगर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले देखा जाए जैसे, चीन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (मार्किट के अनुसार) 50.4 और सरकारी आंकड़ों के अनुसार 49 रहा जो भारत से काफी कम है। चीन की सर्विस सेक्टर की ग्रोथ भी भारत से कम रही। मार्किट सर्विस पीएमआई 50.7 और सरकारी आंकड़ा 50.1 दर्ज किया गया। अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- जैसे अमेरिका, यूरोजोन, ब्रिटेन और जापान में हालत मिली-जुली रही। अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 48.7 और सर्विस पीएमआई 51.6 रहा जो या तो थमी हुई ग्रोथ या गिरावट की ओर इशारा करता है। यूरोप में भी हालत कमजोर बने हुए हैं। अप्रैल में यूरोजोन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 49 और सर्विस पीएमआई 50.1 रहा। फ्रांस और ब्रिटेन की स्थिति और भी खराब रही। फ्रांस में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 48.7 और सर्विस 47.3 रहा, जबकि ब्रिटेन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 45.4 और सर्विस 49 पर रहा। इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत फिलहाल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। इसके पीछे मजबूत घरेलू मांग, कारोबारी आत्मविश्वास और आर्थिक मजबूती जैसे कारण हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।