India Successfully Tests Astra Missile from Tejas Fighter Jet Enhances Strike Capability अपडेट:: तेजस विमान से अस्र मिसाइल का सफल परीक्षण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Successfully Tests Astra Missile from Tejas Fighter Jet Enhances Strike Capability

अपडेट:: तेजस विमान से अस्र मिसाइल का सफल परीक्षण

नोट ::: एस्ट्रा को अस्त्र किया गया है। यही अपडेट है। ------------------------------------------------ - 100 किलोमीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट:: तेजस विमान से अस्र मिसाइल का सफल परीक्षण

नोट ::: एस्ट्रा को अस्त्र किया गया है। यही अपडेट है। ------------------------------------------------

- 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर लक्ष्यों को भेदने में सक्षम

- डीआरडीओ ने विकसित किया, तेजस की मारक क्षमता बढ़ेगी

नई दिल्ली, एजेंसी।

भारत ने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान से बुधवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया। यह 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। मंत्रालय ने कहा, मिसाइल ने मिशन मापदंडों और उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक प्रदर्शन किया। साथ ही यह उन लक्ष्य पर भी प्रहार करने में सक्षम है, जो पायलट की नजर में नहीं आते हैं।

नेविगेशन प्रणाली से लैस :

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन प्रणालियों से लैस है, जो इसे अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट करने की अनुमति देती है। मिसाइल को पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा चुका है। इसके परीक्षण से तेजस की मारक क्षमता बढ़ेगी। इसका सफल परीक्षण फायरिंग एलसीए एएफ एमके1ए संस्करण को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।