खेल : एथलेटिक्स - फेड कप से पहले एथलीटों का कम से कम एक प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 2025 फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए एथलीटों के लिए एक नई नियमावली लागू की है। सभी एथलीटों को कम से कम एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य होगा। हालांकि, विदेश में...

कड़ा कदम : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एथलीटों के प्रदर्शन में निरंतरता के लिए उठाया कदम, विदेश भेजे गए नीजर चोपड़ा जैसे एथलीटों को मिलेगी इस नियम से छूट फेड कप से पहले एथलीटों का कम से कम एक प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य
महासंघ का नियम
-फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए एथलीटों को 2025 में महासंघ द्वारा स्वयं आयोजित प्रतियोगिताओं के क्वालीफिकेशन प्रवेश मानकों को हासिल करना होगा।
-एथलीटों के लिए साल में कम से कम एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता (पंजाब, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु में इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट) या चौथे इंडियन ओपन थ्रो/चौथे इंडियन ओपन जंप/छठे इंडियन ओपन 400 मीटर/इंडियन ग्रां प्री में भाग लेना अनिवार्य है।
-केवल 2025 के प्रदर्शनों पर ही विचार किया जाएगा और कोई भी पुराना प्रदर्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सभी इकाइयों और एथलीटों को तीन महीने पहले इस बारे में सूचित किया गया था। पिछले तीन महीने से यह वेबसाइट पर है। यह केवल यादव दिलाने के लिए एक सर्कुलर था। एथलीट अधिक प्रतियोगिताओं की मांग कर रहे हैं और फिर इसमें हिस्सा नहीं लेते।
-आदिल सुमारिवाला, प्रवक्ता, एएफआई
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 2025 सत्र की पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए एथलीटों के लिए कम से कम एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता या ग्रां प्री जैसी देशव्यापी एकदिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है।
हालांकि महासंघ द्वारा प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे गए दोहरे ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को इस नियम से छूट दी जाएगी।
चयन का आधार : ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि एथलीट तैयारी से आएं या उनके प्रदर्शन में निरंतरता हो। असल में कोरिया में 27 से 31 मई तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन फेडरेशन कप में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसका आयोजन 21-24 अप्रैल तक केरल के कोच्चि में किया जाएगा।
हालांकि फेडरेशन कप, राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप और राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप जैसी प्रमुख प्रतियोगिताओं के लिए प्रवेश मानक निर्धारित करना एएफआई के लिए कोई नई बात नहीं है। घरेलू कैलेंडर में महासंघ आठ इंडियन ओपन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा जिससे एथलीटों को उनके मूल स्थानों के निकट अधिक अनुभव मिल सके।
चोपड़ा पर संशय : एक अधिकारी ने कहा, नीरज चोपड़ा इस साल किसी घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। अभी तुर्की में ट्रेनिंग कर रहे चोपड़ा ने आश्चर्यजनक रूप से पिछले साल भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में भाग लिया था लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि वह इस साल किसी घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे या नहीं। वह तब 2021 सत्र के बाद पहली बार किसी घरेलू प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।
जनवरी में यह घोषणा की गई थी कि भारत मई में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली एक वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें टूर्नामेंट की आयोजन टीम में चोपड़ा भी शामिल होंगे। इसे विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को का समर्थन मिला है लेकिन अभी तारीख और स्थल के बारे में कोई अपडेट नहीं है।
चेन्नई में 20 से 24 अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के लिए 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।