खेल : कपिला-क्रास्टो की हार के साथ भारत का अभियान खत्म
भारतीय बैडमिंटन टीम का एशिया चैंपियनशिप में अभियान ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ समाप्त हुआ। उन्हें हांगकांग की जोड़ी से 20-22, 13-21 से शिकस्त मिली। अन्य...

निंगबो (चीन), एजेंसी। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ शुक्रवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारतीय अभियान खत्म हो गया। कपिला-क्रेस्टो की जोड़ी को हांगकांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त तांग चुन मान और सी यिंग सुएत की जोड़ी से 20-22, 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एकल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाया। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले दौर में बाहर हो गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत का सफर दूसरे दौर में थम गया। इस सत्र में भारतीय शटलर अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।