Indian Government Cancels Visas of Pakistani Nationals After Pahalgam Attack पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में मदद करें लोग : सूद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Government Cancels Visas of Pakistani Nationals After Pahalgam Attack

पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में मदद करें लोग : सूद

नई दिल्ली में पहलगाम हमले के बाद, सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने पुलिस और जनता से सहयोग मांगते हुए अपील की है कि अवैध रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में मदद करें लोग : सूद

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। केंद्र के निर्देश पर दिल्ली सरकार भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में जुटी है। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में पुलिस, प्रशासन के साथ जनता से भी सहयोग मांगा है। दिल्ली के गृह मंत्री अशीष सूद ने दिल्लीवालों से अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा वीजा रद्द किए जाने के बाद भी जो पाकिस्तानी नागरिक अवैध तरीके से दिल्ली रह रहे हैं, उनकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में पाकिस्तानी नागरिकों के अवैध प्रवास से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं को लेकर पूरी तरह से सजग है। भारत सरकार के निर्णयों के अनुरूप, दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए है कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर उनके निष्कासन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।