Indian Women s Hockey Team to Tour Australia for Test Series Ahead of FIH Pro League 2024-25 खेल : ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Women s Hockey Team to Tour Australia for Test Series Ahead of FIH Pro League 2024-25

खेल : ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। इस दौरान, टीम ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर टीम के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। यह दौरा एफआईएच प्रो लीग 2024-25 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से चार मई तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम उसकी ए टीम और सीनियर टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 26 और 27 अप्रैल को दो मुकाबलों से होगी। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को यह घोषणा की। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ एक मई, तीन मई और चार मई को तीन मैच खेलेगी। सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में होंगे। यह दौरा जून में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी अहम है। भारतीय टीम रैंकिंग में नौवें जबकि ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है। भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु के साई सेंटर में कड़ी तैयारियों में जुटे हैं।

बाक्स

12 साल में भारत ने सिर्फ तीन मैच जीते

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 12 साल में (2013 के बाद) सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने 10 जीते जबकि तीन बराबरी पर छूटे। टीम ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली जीत एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के दौरान 1-0 से दर्ज की थी।

-------------

::: कोटस :::

'यह दौरा एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए हमारी तैयारियों को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमारे खिलाड़ियों को अपने खेल का आकलन करने का अच्छा मौका मिलेगा।' -हरेंद्र सिंह, भारतीय कोच

---------------

नंबर गेम

-26 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले से होगा आगाज

-3 मैच सीनियर टीम से खेलेगी भारतीय टीम, सभी मैच पथे में होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।