IPL Playoffs Gujarat and Bengaluru One Win Away from Qualification खेल : गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Playoffs Gujarat and Bengaluru One Win Away from Qualification

खेल : गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर

गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर शोल्डर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
खेल : गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर

गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर शोल्डर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता मुकाबले के साथ कल से फिर शुरू होगा आईपीएल, पंजाब, मुंबई और दिल्ली भी अंतिम चार की दौड़ में नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईपीएल का धूम धड़ाका नौ दिन बाद शनिवार से फिर शुरू हो जाएगा। बचे हुए 17 मैच देश के अब छह शहरों में खेला जाएगा। अंतिम चार की दौड़ में सात टीमें हैं। इनमें से भी गुजरात टाइटंस और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें सिर्फ एक जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेंगी। पंजाब किंग्स को अपने बचे तीन मैच से दो तो पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ के सभी मैच जीतने होंगे। इसके बाद ही दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। शुभमान गिल की गुजरात टीम रविवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर से दोबारा आगाज शुरू करेगी। टीम अगर दिल्ली का किला फतेह कर लेती है तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएगी। हार दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा देगी। गुजरात को अपने आखिरी दोनों मैच अपने घर में खेलने हैं जहां उसका इस सत्र का जीत-हार का रिकॉर्ड 4-1 का है। तीनों मैच हारने की स्थिति में गुजरात बाहर हो जाएगी। वहीं बेंगलुरु में शनिवार को कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ लीग की फिर से शुरुआत होगी। जीत से बेंगलुरु इस सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। बेंगलुरु अपने शेष तीनों मैच हारने पर भी आगे बढ़ सकती है बशर्ते अन्य परिणाम उसके पक्ष में रहे। बेंगलुरु को दो मैच घर और एक विरोधी के मैदान में खेलना है। पंजाब अपना अगला मैच रविवार को जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। श्रेयस अय्यर की टीम को आगे बढ़ने के लिए दो मैच जीतने होंगे। हालांकि एक मैच से भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है पर इसके लिए उसे भी दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। मुंबई अपने बचे दोनों मैच जीतकर सीधे आगे बढ़ जाएगी। हालांकि एक हार और एक जीत से भी उसके पास मौका होगा पर इसके लिए अन्य परिणाम उसके हित में होने चाहिए। मुंबई (1.156) की नेट रन रेट सबसे अच्छी है। दिल्ली को गुजरात, मुंबई और पंजाब से खेलना है। दो जीत से उसके 17 अंक हो जाएंगे। अभी पांच टीमों के 17 अंक रहने की संभावना है। ऐसे में तीनों जीत से दिल्ली का प्लेऑफ में स्थान तय होगा। कोलकाता और लखनऊ की राह मुश्किल : कोलकाता और लखनऊ की राह काफी मुश्किल हैं। गत चैंपियन कोलकाता को बेंगलुरु और हैदराबाद से खेलना है। दोनों जीतने की स्थिति में भी उसके 15 अंक होंगे। पंजाब के तीन मैच शेष रहते ही 15 अंक हैं। ऐसे में कोलकाता को आगे बढ़ने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है। वहीं लगातार तीन मैच हार चुकी लखनऊ को हैदराबाद और बेंगलुरु से घर में और गुजरात से उसके घर में खेलना है। तीनों जीतने पर उसके 16 अंक होंगे जो अभी दो टीमों के है। एक भी हार से वह 14 में रहेगी। चेन्नई, गुजरात और राजस्थान पहले ही दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। --------------------------- लीग चरण के बाद बटलर की जगह लेंगे मेंडिस गुजरात को प्लेऑफ में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर की कमी खलेगी। बटलर आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइफो के अनुसार श्रीलंका के कुसल मेंडिस प्ले-ऑफ चरण के दौरान बटलर की जगह लेंगे। मेंडिस पाकिस्तानी सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं। उसके स्थगित होने के बाद वह स्वदेश लौट गए हैं। अब वह वापस पाक नहीं जाएंगे। मेंडिस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बटलर के अलावा गुजरात के दो अन्य विकेटकीपर अनुज रावत और कुमार कुशाग्र हैं। इंग्लैंड को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेलनी है। लियाम और शेफर्ड लौटे : इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड व फिल सॉल्ट, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी बेंगलुरु के साथ जुड़ गए। बेथेल दो मैच खेलकर वापस लौट जाएंगे। शेफर्ड को भी राष्ट्रीय टीम से खेलना है वह जाएंगे या नहीं अभी पता नहीं चला है। एनगिडी भी लीग मैच के बाद वापस लौट जाएंगे। ओवेन पंजाब से जुड़े, यासेन भी आएंगे : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन भी पंजाब टीम में शामिल होंगे। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले बचे हुए लीग मैच में ही खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल की पूर्व तारीख के एक दिन बाद 26 मई तक वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा था। मैक्सवेल की जगह पंजाब में शामिल किए गए मिचेल ओवेन भी टीम से जड़ गए। अली और सैम भी नहीं आएंगे : इंग्लैंड के अन्य मुख्य खिलाड़ियों में कोलकाता के मोईन अली के अलावा जोफ्रा आर्चर (राजस्थान), सैम कुरेन और जेमी ओवरटन (चेन्नई) भी वापस नहीं आएंगे। अली चोट से जूझ रहे हैं। मुस्तफिजुर पर संशय : बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का खेलना संदिग्ध बना हुआ है। दिल्ली ने उन्हें जेक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह शामिल किया था। मुस्तफिजुर को अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है। वह इस समय 17 से 30 मई के बीच संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलने के लिए यूएई में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बीसीबी मुस्तफिजुर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को मंजूरी देता है या नहीं। -------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।