Fatal Accident on Kashi Pur Road Tempo Overturned Woman Dies तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर,महिला की मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFatal Accident on Kashi Pur Road Tempo Overturned Woman Dies

तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर,महिला की मौत

Moradabad News - काशीपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो खड्ड में पलट गया। हादसे में 33 वर्षीय महिला नाजमा खातून की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 15 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर,महिला की मौत

काशीपुर मार्ग पर गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपो सड़क के किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में टेंपो में बैठी महिला की मौत हो गई एवं उसके परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के महुआ डावरा निवासी नाजमा खातून कुछ दिन पूर्व ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज में अपने मायके आई थी। कुछ दिन बाद नाजमा की छोटी बहन की शादी है, जिसके लिए खरीदारी करने के लिए वे अपने रिश्तेदार शबाना परवीन, परवीन जहां एवं वाहिद हुसैन आदि के साथ टेंपो में बैठकर भोजपुर को जा रही थी।

जैसे ही यह लोग बुढ़ानपुर से थोड़ी आगे पहुंचे तभी रोशनपुर बहेडी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने इनके टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने टेंपो के अंदर से सवारियों को बाहर निकाल कर देखा, तो नाजमा 33 वर्ष की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंच गए एवं घायल शबाना परवीन, वाहिद हुसैन एवं परवीन जहां को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के तीन बच्चे हैं। हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।